23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। भले ही इस मैच में आरसीबी को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एक पल ऐसा आया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
जब विराट कोहली के हेलमेट पर लगी गेंद
मैच के दौरान एक ओवर में गेंद सीधा विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी। इस क्षण को स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेहद करीब से देखा। जैसे ही गेंद कोहली के सिर पर लगी, अनुष्का का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
कैमरे में कैद हुई चिंता, वायरल हुआ अनुष्का का रिएक्शन
अनुष्का का रिएक्शन इतना इमोशनल था कि उनके चेहरे पर घबराहट और चिंता साफ नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई। कई यूजर्स ने उनकी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कैसे एक पत्नी अपने पति के लिए चिंतित थी।
Anushka Sharma Terrified When Ball Hit on Virat Kohli Helmet :O :O pic.twitter.com/mzN02ddvkV
— Ateendra_18 (@ateecrickxpert) May 23, 2025
सोशल मीडिया पर मिला लोगों का साथ
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस पल को शेयर किया और अनुष्का की भावनाओं को सराहा। एक यूजर ने लिखा, “विराट कोहली को गेंद लगते ही अनुष्का शर्मा डर गईं, यही तो सच्चा प्यार है।”
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पहुंचे थे आशीर्वाद लेने
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद वे अनुष्का के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे। कोहली ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और यह फैसला आसान नहीं था।
‘चकदा एक्सप्रेस’ से करेंगी अनुष्का वापसी
अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, जो भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और अनुष्का के करियर की बहुप्रतीक्षित वापसी मानी जा रही है। वे आखिरी बार साल 2018 की फिल्म ‘ज़ीरो’ में नजर आई थीं।